स्व. श्री रामदेव लढ़ा

 श्री मति रूकमणी देवी रामदेव लढ़ा चैरीटेबल ट्रस्ट, नावां सिटी 
about-me

श्री रामदेव लढ़ा का विशिष्ट व्यक्तित्व है जिनका विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देखने को मिलता है। एक ओर जहां आप सफल व्यवसायी हैं , वहीं दूसरी ओर एक सफल समाज सेवी भी है। आप राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा व नावां विकास समिति के सदस्य थे

नावां शहर माहेश्वरी पंचायत सभा स्टेशन नाडा मन्दिर, गंगा माता मन्दिर ट्रस्ट , शाला प्रबन्ध समिति राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नं . 2 व गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नावां में अभिभावक समिति के अध्यक्ष रहे हैं। इस प्रकार आपने विभिन्न सामाजिक पदों पर रहते हुए उच्च कोटि की समाज सेवा का परिचय दिया है।

  • आपने राजकीय चिकित्सालय नावा में एक बरामदा बनवाया व ई.सी.जी. मशीन भेंट की।
  • राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कमरा बनवाया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं . 1 में एक हाल का निर्माण करवाया।
  • आदर्श विद्या मन्दिर में एक हाल बनवाया व स्थानीय माहेश्वरी भवन में एक कमरे का निर्माण करवाया।
  • धार्मिक कार्यों में रुचि लेते हुए आपने शिव मन्दिर डेगाना में मार्बल का कार्य करवाया।
  • बालाजी मन्दिर कूणी व बाग वाले गणेशजी के मन्दिर नावां में चेनल गेट लगवाया।
  • सत्संग भवन नावा में पानी का हौज बनवाया व जीर्णोद्धार करवाया।
  • जालेश्वर महादेव मन्दिर नावा में हौज व चबूतरे के निर्माण में सहयोग दिया।
  • स्थानीय श्री राम बजरंग मन्दिर में कांच तस्वीरों के विशेष कार्य करवाये व मारोठ में गोवर्धननाथ जी के मन्दिर में मार्बल का काम करवाया।
  • पुराने रेलवे स्टेशन श्मशान घाट पर बरामदे का निर्माण व डेगाना गौशाला में पानी के हौज का निर्माण करवाया।
  • समय - समय पर आपने गरीब व्यक्तियों को निःशुल्क दवाइयां वितरित करवायी हैं।
IMG_20220812_105252

क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम के अलमुदीन रगरेज को पुरुस्कार देते श्री रामदेव लढ़ा

IMG_20220812_110357
IMG_20220812_113807

नावां स्थित राजकिय सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में मंदिर निर्माण हेतु श्री रामदेव लढ़ा ने निर्माण कार्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया

श्रीमती रुकमणी देवी रामदेव लढ़ा ने गीता पुस्तक की पूजा - अर्चना कर पठन किया

श्रीमती रुकमणी देवी रामदेव लढ़ा ने गीता पुस्तक की पूजा - अर्चना कर पठन किया

IMG_20220812_120440

नीलकण्ठ महादेव का श्री रामदेव लढ़ा के तत्वावधान मे शुक्रवार के सहस्त्रकलशामिषेक हुआ

IMG_20220812_121556

सत्संग भवन में अत्रकुट महोत्सव पर 56 भोग की झांकी सजाई गई

IMG_20220812_115357

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदेव लढ़ा ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियो को प्रारम्भिक ज्ञान के साथ पौधरोपण को प्रेरित करे

par seva

परसेवा ही जीवन का ध्येय है - श्री रामदेव लढ़ा

sumani

सुनामी पीडितो को लिए श्री रामदेव लढ़ा हरा झंण्डा दिखाते हुवे

silver coin

चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामदेव लढ़ा ने चांदी के सिक्के प्रदान किए

jaipur farm house

जयपुर मार्ग स्थित फार्म हाऊस पर जिला कलेक्टर का अभिनंदन करते श्री रामदेव लढ़ा

chauki

कलेक्टर से श्री रामदेव लढ़ा ने पुराने पुलिस थाने में चौकी स्थापित करने की मांग की

swine flu

श्रीमती रुकमणी देवी रामदेव लढ़ा चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामदेव लढ़ा ने कहा कि स्वाइन फ्लु के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भीडभाड वाले इलाको में नाही जाए