स्व. श्री रामदेव लढ़ा
श्री मति रूकमणी देवी रामदेव लढ़ा चैरीटेबल ट्रस्ट, नावां सिटी
श्री रामदेव लढ़ा का विशिष्ट व्यक्तित्व है जिनका विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देखने को मिलता है। एक ओर जहां आप सफल व्यवसायी हैं , वहीं दूसरी ओर एक सफल समाज सेवी भी है। आप राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा व नावां विकास समिति के सदस्य थे।
नावां शहर माहेश्वरी पंचायत सभा स्टेशन नाडा मन्दिर, गंगा माता मन्दिर ट्रस्ट , शाला प्रबन्ध समिति राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नं . 2 व गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नावां में अभिभावक समिति के अध्यक्ष रहे हैं। इस प्रकार आपने विभिन्न सामाजिक पदों पर रहते हुए उच्च कोटि की समाज सेवा का परिचय दिया है।
क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम के अलमुदीन रगरेज को पुरुस्कार देते श्री रामदेव लढ़ा
नावां स्थित राजकिय सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में मंदिर निर्माण हेतु श्री रामदेव लढ़ा ने निर्माण कार्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया
श्रीमती रुकमणी देवी रामदेव लढ़ा ने गीता पुस्तक की पूजा - अर्चना कर पठन किया
नीलकण्ठ महादेव का श्री रामदेव लढ़ा के तत्वावधान मे शुक्रवार के सहस्त्रकलशामिषेक हुआ
सत्संग भवन में अत्रकुट महोत्सव पर 56 भोग की झांकी सजाई गई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदेव लढ़ा ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियो को प्रारम्भिक ज्ञान के साथ पौधरोपण को प्रेरित करे
परसेवा ही जीवन का ध्येय है - श्री रामदेव लढ़ा
सुनामी पीडितो को लिए श्री रामदेव लढ़ा हरा झंण्डा दिखाते हुवे
चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामदेव लढ़ा ने चांदी के सिक्के प्रदान किए
जयपुर मार्ग स्थित फार्म हाऊस पर जिला कलेक्टर का अभिनंदन करते श्री रामदेव लढ़ा
कलेक्टर से श्री रामदेव लढ़ा ने पुराने पुलिस थाने में चौकी स्थापित करने की मांग की
श्रीमती रुकमणी देवी रामदेव लढ़ा चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामदेव लढ़ा ने कहा कि स्वाइन फ्लु के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भीडभाड वाले इलाको में नाही जाए