संस्था के बारे में

 श्री मति रूकमणी देवी रामदेव लढ़ा चैरीटेबल ट्रस्ट, नावां सिटी 
Ram Dev Ji Ladha

य एष सुप्तेषु जागर्ति कामं , कामं पुरुषो निर्मिमाण : 

श्री मति रुकमणी देवी रामदेव लढ़ा चैरीटेबल ट्रस्ट नावां सिटी वह पुरुष जो नानाविध कामनाओं की सृष्टि करते हुए सोते हुओं में जागता रहता है , वही ज्योतिर्मय पुरुष वही ब्रह्म वही अमृतत्व कहलाता है । उसमें ही समस्त लोक लोकान्तर आश्रित है , कोई भी उससे परे नही जाता है ।

ट्रस्ट के माध्यम से समाज के जरूरतमंदों की सेवा , शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार लाना ही मुख्य उदेश्य होता है । ऐसा ही एक चेरीटेबल ट्रस्ट श्री मति इन्दू देवी छगनलाल लढ़ा चैरीटेबल ट्रस्ट का गठन 13 अगस्त 1997 में नावां में हुआ था । जो अपने कार्यकाल में सेवा , सस्कार और सामाजिक उत्थान जैसे विषयों को लेकर धार्मिक स्थलों पर खुब कार्य किया । समाज के कल्याण , गरीबों की सेवा करना निशुल्क स्वास्थ्य शिविर , शिक्षा को बढ़ावा देना जैसे कार्य मुख्य हैं। इन पुनीत कार्यों का श्रेय ट्रस्ट अध्यक्ष श्री रामदेव लढ़ा को जाता है।

महाकरुणा का भाव हृदय में अपार संभावनाओं से ओत प्रोत होते हुए 1 मार्च 2007 को ट्रस्ट का नाम श्री मति रुकमणी देवी रामदेव लड़ा चैरीटेबल ट्रस्ट रख लिया गया । जिनके अध्यक्ष भी श्री रामदेव लढ़ा बने रहे ।

लढ़ा के चार पुत्र है जिनमें सबसे बड़े मूलचंद लढ़ा , राजकुमार लढ़ा , गिरीराज लढ़ा , ओमप्रकाश लड़ा है । लढ़ा ने कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर गरीबों के लिए उत्थान का कार्य निरंन्तर जारी रखा । ट्रस्ट में वर्तमान में श्री मूलंचद लढ़ा अध्यक्ष पद पर आसीन है ।

ट्रस्ट हमेशा से ही मानव परोपकार के लिए कार्य करता रहा । गरीबों की सेवा करना अपना मूल उद्देश्य मानता है । ट्रस्ट हर प्रकार की जन कल्याण कारी कार्य व राष्ट्रीय विकास व राष्ट्रहित में सहयोग करता रहा है । जनता को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए उनके विभिन्न रोगों के इलाज के लिए अनेक निशुल्क स्वास्थ्य संबंधी शिविरों का आयोजन करवाकर जीवन सुखमय बनाया है रक्तदान शिविर तो कभी आखों की जांच का शिविर , कभी मनुष्य रोग निदान शिविर , कभी विकलांगों के लिए निशुल्क शिविर इत्यादी कल्याणकारी सेवाओं से सरोकार रहा ।

ट्रस्ट ने आध्यात्मिता को बढ़ावा देने के लिए मन्दिरों के विकास में उल्लेखनिय योगदान दिया । कई मन्दिरों में ऐसा विकास करवा दिया कि वहा पर धनोपार्जन के लिए एक व्यवस्था बन गई है । अब ये व्यवस्था जन कल्याण के लिए अग्रणी हो रही है । ट्रस्ट ने समाज के कल्याण के लिए सामाजिक कार्यों में प्रमुखता से अपना योगदान दिया है ।

निर्धन बेसहारा लड़कियों की शादियां कराने में सहयोग करना और दहेज मुक्त सामुहिक विवाह कार्यक्रम में योगदान देना रहा है ट्रस्ट आध्यात्मिक चिन्तन ज्ञान का प्रसार करने एवं कुरीतियों को दूर करने में शिक्षा की अलख जगाता रहा है । रूड़ी वादी परम्पराओं को हटाने में एवं जीवन के विकास में ट्रस्ट ने सर्वोपरि कार्य किया है ।

जनता में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना एवं शिक्षा का प्रचार प्रसार एवं विद्यालयों के विकास में सहयोग करना ट्रस्ट की विशेषता रही है । मुक पशुओं के अन्तर्गत गौ कल्याणकारी कार्य हमेशा से जारी रहा है । पक्षीयों के लिए दाना डालना ये भी एक अभुतपुर्व कार्य रहा है । गायों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने एवं इलाज के लिए हमेशा से ही सहयोग में प्राथमिकता रही है ।

परिवार द्वारा किये गये रचनात्मक कार्य और विभिन्न सामाजिक / धार्मिक संगठनों में रहे वर्तमान पदाधिकारी पद एवं सामाजिक पदः
  • उपाध्यक्ष , नागौर जिला माहेश्वरी सभा
  • सदस्य , भारतीय जनता पार्टी , नागौर
  • अध्यक्ष , गंगामाई मंदिर ट्रस्ट , नावां शहर
  • अध्यक्ष श्रीमती इन्दुदेवी छगनलाल लढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट , नावां शहर
  • भू.पू. अध्यक्ष , सार्वजनिक निर्माण कमेटी नगरपालिका , नावां शहर
  • भू.पू. अध्यक्ष , रघुनाथजी स्टेशन नाडा मंदिर , नावां शहर
  • संरक्षक , नावां नागरिक विकास समिति , जयपुर
  • संरक्षक , श्याम सेवा ट्रस्ट , काचरोदा ( फुलेरा )
  • संरक्षक , नावां विकास समिति , नावां
  • अध्यक्ष , शाला प्रबंधक समिति रा.बा.उ.प्राथमिक विद्यालय .2
  • सदस्य , राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा
  • नावां माहेश्वरी समाज में चार बार अध्यक्ष व चार बार मन्त्री रहे
  • सदस्य , अखिल भारतीय सेवा सदन , पुष्कर
  • व्यवस्थापक , गोर्वधन नाथ मंदिर , मारोठ
  • कोषाध्यक्ष , श्रीराम बजरंग मंदिर ट्रस्ट , नावां ( मूलचन्द लढ़ा )
  • ट्रस्टी बेंगलोर माहेश्वरी भवन ( राजकुमार लढ़ा )
  • ट्रस्टी , हरे रामा हरे कृष्णा मंदिर , बेंगलोर ( राजकुमार लढ़ा )
  • ट्रस्टी , हरे रामा हरे कृष्णा मंदिर , बेंगलोर ( गिरिराज लढ़ा )
  • सदस्य , मेडिकल रिलीफ सोसायटी , नावां सिटी
  • अध्यक्ष , श्रीमती रूक्मणी देवी रामदेव लढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट , नावां सिटी
  • मनोनीत सदस्य , जिला स्थाई पर्यटन विकास समिति , नागौर
  • मनोनीत सदस्य , जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा गठित लोक अदालत , नावां सिटी
  • अध्यक्ष , श्री बाग के गणेशजी मंदिर समिति , नावां ( मूलचंद लढ़ा)
  • अध्यक्ष , श्री माहेश्वरी समाज पंचायत , नावां शहर ( मूलचंद लढा )
  • संरक्षक श्री मोक्षधाम विकास समिति , नावां शहर
  • सदस्य श्री मोक्षधाम विकास समिति , नावां शहर ( मूलचन्द लढ़ा)

नोटः 

1. सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों हेतु इन्हें राष्ट्रीय एकता अवार्ड से अगस्त 2001 को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया 

2. सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों हेतु इन्हें इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी अवार्ड से 07 मई 2011 को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया 

3. गौशाला विकास तथा प्राकृतिक आपदाओं में सहयोग एवं शिक्षा , स्वास्थ्य पेयजल एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने पर जिला स्तर पर नागौर में 26 जनवरी 2012 को सम्मानित किया गया 

वृद्धों , निर्बलों , असहायों , विकलागों , परित्यक्ता महिलाओं व अनाथ बच्चों की सहायता करना , गरीब बच्चों के भरण पोषण करना , भवनों का जीर्णाद्वार , यथा सभव निर्धनों को दान देना आदि ट्रस्ट का मुख्य कार्य रहा है । इसके अलावा टीबी के मरीजों के लिए निशुल्क इलाजके लिए सावली सीकर में एक सीट भी रिजर्व रखी गई है ताकि मरीजों का निशुल्क टीबी का इलाज हो सकें ।

राष्ट्र हित में सहयोग करने के भाव से महामारी कोरोना काल में भूखे एवं गरीब परिवार को उचित राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ साथ मेडिकल सहयोग में भी अग्रणी रहे । शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों के अध्ययन को बढावा देने के लिए विधालयों में सहयोग करने के लिए अग्र पक्ति में कार्य किया ।

नावां सहित आस पास के लड़के और लड़किया गरीब होने के कारण अपने अध्ययन कार्य को बाहरवी के बाद समाप्त कर देते थे । क्यों कि उनके पास संसाधन नहीं थे । उच्च शिक्षा के विकास के लिए ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष श्री रामदेव लढ़ा की परम इच्छा थी कि नावां में एक भव्य शिक्षा का केन्द्र होना चाहिए । उनकी इच्छा को हृदय के अन्तरंगों में रखकर उनके पुत्रों ने साकार रूप दिया है और महाविधालय भवन का निर्माण करवाया ।